अमरीका पहुंचने में लगे दो महीने और फिर 74 दिनों की भूख हड़ताल

74 दिनों से टेक्सस के एल पासो शहर में भूख हड़ताल पर बैठे दो भारतीयों को आप्रवासियों के लिए बनाए गए हिरासत केंद्र से जल्द रिहा किया जा सकता है.


33 वर्षीय अजय कुमार और 24 वर्षीय गुरजंत सिंह को दक्षिणी सीमा पर हिरासत में लिया गया था और वे दोनों एक साल से हिरासत केंद्र में हैं.


उत्तर भारत से उन्हें अमरीका-मेक्सिको सीमा पहुंचने में पूरे दो महीने का समय लगा था वे दोनों हवाई, समुद्री और ज़मीनी मार्ग से यहां तक पहुंचे थे. उन्होंने यह कहते हुए शरण की मांग की है कि अगर वे घर वापस गए तो उन्हें राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी सताएंगे.


अजय की याचिका अमरीकी आप्रवासन अपील बोर्ड के पास लंबित है. वहीं गुरजंत की याचिका आप्रवासन जज ने ख़ारिज कर दी है जिसे वही चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि उनकी याचिका की सुनवाई 'निष्पक्ष और तटस्थ न्यायाधीश' करें.


पिछले सप्ताह तक दोनों भारतीय अपनी हिरासत को लेकर भूख हड़ताल पर थे, उनकी मांग थी कि जब तक आप्रवासन जज उनके मामले की सुनवाई कर रहे हैं तब तक उन्हें रिहा किया जाए. अमरीकी आप्रवासन अधिकारियों के पास यह शक्ति है कि वे शरण मांगने वाले व्यस्कों के मामले की सुनवाई तक उन्हें रिहा करने या हिरासत में रखने का फ़ैसला ले सकते हैं |